पश्चिम चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक की सीएसपी कर्मी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना पंचगछिया पासवान टोला के पास हुई। पीड़िता रंजीता देवी नौतन स्थित सीएसपी काउंटर बंद कर अपनी ननद के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह पंचगछिया चौक के पास पहुंचीं, अज्ञात अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर उनके पास मौजूद नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
Post Views: 8