Drishyamindia

IAS संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नी को समन:मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया, 2 दिन के अंदर पेश होने का निर्देश

Advertisement

पटना के बेऊर जेल में मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद सीनियर IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक की पत्नी से ईडी पूछताछ करेगी। संजीव हंस की पत्नी मोना हंस और गुलाब यादव की पत्नी अंबिका को पूछताछ के लिए समन भेजा है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि दोनों आरोपियों के संपत्ति के बारे में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की संभावना मोना हंस और अंबिका को 2 दिन के अंदर ईडी दफ्तर में पेश होने का निर्देश दिया गया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में दोनों को आरोपी बनाया गया है। अलग-अलग टीम इनसे पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी जानने की कोशिश करेगी कि किस तरह से इतनी अकूत संपत्ति अर्जित की गई है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की भी संभावना है। मीटर वालों से गिफ्ट में मिली मर्सिडीज संजीव हंस 1997 बैच के IAS हैं। संजीव हंस ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के सीएमडी भी रह चुके हैं। अपनी काली कमाई से उन्होंने चंडीगढ़ में 95 करोड़ का रिसॉर्ट खरीदा है। बिहार में प्रीपेड मीटर की इतनी डिमांड बढ़ाई कि मीटर वालों ने मर्सिडीज गाड़ी गिफ्ट कर दी। 18 अक्टूबर को सरकारी आवास से हुई थी गिरफ्तारी 18 अक्टूबर को दिनभर छापेमारी के बाद संजीव हंस को ईडी ने पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। इसी मामले में दिल्ली के एक रिसॉर्ट से पूर्व विधायक गुलाब यादव की गिरफ्तारी हुई थी। इससे पहले ED की टीम पटना से दिल्ली तक संजीव हंस के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच के दौरान संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे। कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसमें राज्य के अन्य आईएएस अफसरों से लेन देन के सबूत हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हंस और यादव के चार शहरों के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर अहम सबूत जुटाए हैं। हिमाचल के रिसॉर्ट पर 95 करोड़ का निवेश, पिता और साले के नाम पर दो विला संजीव के पिता लक्ष्मण दास हंस और ब्रदर इन लॉ गुर सरताज सिंह के नाम से हिमाचल प्रदेश के कसौली में ग्लेनव्यू रिसॉर्ट में एक-एक विला है। लक्ष्मण के विला की कीमत एक करोड़ 5 लाख जबकि सरताज के विल की कीमत 1 करोड़ 20 लाख है। जांच में सामने आई थी कि कमलाकांत गुप्ता ने दोनों को विला दिलाने में एजेंट के रूप मे काम किया था। पूछताछ में सुनील सिन्हा ने बताया था कि संजीव हंस ने कसौली में रिसॉर्ट में 95 करोड़ का निवेश किया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े