Drishyamindia

JDU में सभी फैसले CM नीतीश के ही माने जाते:मंत्री रत्नेश सदा ने निशांत की राजनीति में एंट्री की बातों को कहा ‘फालतू’

जमुई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर स्पष्ट किया कि जदयू में सभी फैसले उन्हीं के निर्देशानुसार लिए जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सीएम के बेटे निशांत के राजनीति में प्रवेश पर सवाल हुआ, तो मंत्री ने इसे ‘फालतू बात’ बताया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से जदयू प्रमुख नीतीश कुमार का फैसला होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के सामने किसी का भी दखल नहीं चलता और उनके फैसले ही सर्वमान्य होते हैं। बिहार के लिए केंद्रीय बजट महत्वपूर्ण रत्नेश सदा ने केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए इसे बिहार के लिए लाभकारी बताया और एनडीए सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे और किसानों के हित में कई योजनाओं की घोषणा करेंगे। तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया जब मीडिया ने तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर सवाल किया, तो मंत्री ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। जदयू का अपना अलग स्टैंड है और पार्टी के निर्णय सभी के लिए मान्य होंगे। पप्पू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि उनके बयानों का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पप्पू यादव कब पलट जाएंगे, यह किसी को नहीं पता।” 2025 विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान मंत्री ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के सामने कोई नहीं टिक पाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन कायम रहेगा। जिला स्थापना दिवस विवाद पर सफाई जब मंत्री से जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के कारणों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि डीएम ने उन्हें आमंत्रित किया था। उन्होंने राजद नेताओं की ओर से महिला डीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि यह 2005 से पहले के जंगलराज की याद दिलाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े