Drishyamindia

JPU में PHED प्रवेश परीक्षा के आवेदन तिथि समाप्त:जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगा शेड्यूल, नये पैटर्न पर लिया जाएगा एग्जाम

Advertisement

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग स्क्रूटनी और परीक्षा की तैयारी में ड्यूटी गया है। सभी जमा आवेदन का स्क्रूटनी 26 दिसंबर तक होगा। जिसको लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्क्रुटनी आज से शुरू कर दिया जाएगा। 23 दिसंबर के शाम 4:00 बजे तक ऑफलाइन मूड में आवेदन पत्र जमा करने का तारीख निर्धारित था। विश्वविद्यालय के 17 विभाग में छात्र छात्राओं का नामांकन होना है। स्क्रूटनी के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। दूसरे सप्ताह में परीक्षा तिथि निर्धारित किये जाने को संभावना है। दो पेपर लिए जाएंगे इस साल प्रवेश परीक्षा नये पैटर्न पर ली जानी है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें 100+100 अंक के दो पेपर आयोजित होंगे। जिसके लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जायेगा। फर्स्ट पेपर में छात्रों से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। वहीं दूसरे पेपर में जेपीयू के पीजी पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरा पत्र सब्जेक्टिव होगा। जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिन विषयों की पढ़ाई पीजी में होती है। उस पाठ्यक्रम के चारों सेमेस्टर में से प्रश्न निर्धारित रहेंगे। ऑब्जेक्टिव प्रश्न में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जो अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े