Drishyamindia

JSSC CGL रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक:कहा – पुलिस FIR दर्ज करें और जांच कर रिपोर्ट दें, 22 जनवरी को फिर होगी सुनवाई

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC CGL रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है। यह रोक अगले आदेश तक के लिए लगाई गई है। वहीं अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और जांच कर रिपोर्ट सौंपे। इस याचिका की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी। दरअसल आज झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। वहीं इस मामले में पहले हुई सुनवाई के दौरान याचिका कर्ता ने अदालत को बताया कि JSSC CGL Exam 2023, 28 जनवरी 2024 को हुई थी। इस परीक्षा के बाद छात्रों ने पेपर लीक के आरोप लगाए। इसके बाद सरकार ने एसआईटी गठन कर जांच करने की बात कही। लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। इसके बाद फिर यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को ली गई। इसमें भी पेपर लीक सहित गड़बड़ियां हुई। इसके बाद याचिकाकर्ता राजेश प्रसाद ने इस संबंध में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज की है उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इससे संदेह और गहरा हो रहा है। याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया है कि सीबीआई या न्यायिक जांच के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की गंभीरता से जांच हो। —————————- JSSC CGL से जुड़ी इस खबर को पढ़ें… JSSC कार्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज:CGL परीक्षा का किया विरोध, जगह-जगह बैरिकैडिंग कर प्रशासन ने रोका; हंगामा नामकुम स्थित JSSC कार्यालय में CGL परीक्षा का विरोध करने पहुंचे छात्रों को जगह-जगह पर रोका गया। वहीं कुछ छात्र कार्यालय पहुंचने की कोशिश करते रहे। छात्रों के बढ़ते हंगामे को नियंत्रित करने के लिए छात्रों पर प्रशासन ने लाठियां भांजी। वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में लिया गया है। छात्रों ने नामकुम बाजार से लेकर जेएसएससी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। वहीं JSSC CGL परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी आज से ही शुरू हुआ है। पहले शिफ्ट में जिन उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था, उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे शिफ्ट के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। छात्रों के आंदोलन की सूचना के बाद JSSC कार्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। JSSC कार्यालय पहुंचने वाले लगभग हर रास्ते में बैरिकैडिंग लगा दी गई। वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े