Drishyamindia

MJK कालेज में छात्रा के साथ गलत करने का आरोप:बेतिया में छात्र नेताओं ने की कार्रवाई की मांग, जांच कमेटी गठित

Advertisement

बेतिया के महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में छात्रा के साथ गलत काम करने, कंप्यूटर रूम से आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज डिलीट किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आरके चौधरी का पुतला दहन किया। इस दौरान छात्र नेता अभिषेक गुप्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह एमजेके कॉलेज में अनैतिक काम होने का मामला सामने आया था। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से पिछले एक साल का सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस मामले को छिपाने में लगी हुई है। अगर तीन दिनों के अंदर कॉलेज प्रशासन की ओर से दोषियों को निष्कासित नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। छात्र नेता मनीष साह ने कहा कि इसके पहले भी एक छात्रा ने एक शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई कॉलेज प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है। इधर प्राचार्य प्रो डॉ आरके चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा नियंत्रक सह बर्सर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। दो दिनों के अंदर जांच कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि पीड़िता की ओर से कोई शिकायत नहीं दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े