Drishyamindia

NDA के संपर्क में हैं RJD के करीब 12 नेता:केंद्रीय मंत्री मांझी बोले- तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं, तभी अनाप-शनाप बयान देते हैं

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि आरजेडी के करीब 12 नेता एनडीए घटक दलों के संपर्क में हैं। इसके अलावा मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ भी की है। तेजस्वी की ओर से नीतीश कुमार पर दिए गए कमेंट पर पर भी मांझी ने विरोध जताया है। तेजस्वी के पास को मुद्दा नहीं बचा है मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव कोई भविष्यवक्ता हैं क्या, उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। इस वजह से इस तरीके का अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उनका कोई जनाधार तो है नहीं, माता-पिता के बाद वह राजनीति में आ गए हैं। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार का 19 साल का राजनीतिक जीवन रहा है। उनको कौन चलाएगा, वह बहुत अच्छे से बिहार चला रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार को नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं। अमित शाह सरकार को चला रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी बिहार का सीएमओ कार्यालय चला रही है। बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं। जेडीयू के चार नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। इन्हीं बयानों पर जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। एनडीए में कोई मनमुटाव नहीं है एनडीए में मनमुटाव के दावों का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तो बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। हमारा भी उन्हें समर्थन प्राप्त है। नीतीश कुमार में वे सारे गुण मौजूद हैं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का खुलकर समर्थन दिया। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न बिल्कुल मिलना चाहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े