सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत स्थित धर्मपट्टी में रविवार की शाम एनएच-27 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 60 साल के बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक नेपाल के निवासी थे और सिमराही बाजार वार्ड-9 में अपने दामाद मो सलामत के घर महीनों से रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, वाजील शादी समारोह से भोज खाकर सड़क पार कर अपने दामाद के घर जा रहे थे। तभी फारबिसगंज की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-27 पर बांस-बल्लियों से अड़चन लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। प्रदर्शनकारियों ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर पचास पुला के पास उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा और सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। घटना की सूचना पर राघोपुर थाना प्रभारी जैनेन्द्र कुमार झा और बीडीओ ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।