सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही मैन चौक पर शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घने कोहरे के कारण एक बेकाबू ट्रक (डब्ल्यूबी 57 ई 8500) डिवाइडर पर चढ़ गया। बंगाल से गिट्टी लेकर भपटियाही के चिकनी जा रहे। इस ट्रक के चालक मो अहसन अली और खलासी मो अब्दुल को मामूली चोट लगी है। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी चलाते समय अचानक नींद लग गई और जब आंख खुली तो ट्रक डिवाइडर पर चढ़ चुका था। घने कोहरे और ट्रक की धीमी गति के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई को तुरंत इन डिवाइडर पर रेडियम स्ट्रिप्स लगाने चाहिए ताकि कोहरे के दौरान वे दूर से ही दिख सकें। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा के लिए उचित संकेतक और स्पीड लिमिट के नियमों को भी सख्ती से लागू करना चाहिए।
Post Views: 8