मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में NH-28 पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। गढ़वा झूमर चौक के पास एक हाईवा ने अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी हाईवा भी टकरा गई। हादसे में एक हाईवा चालक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवा से तेल रिसने लगा। जिसे देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और बाल्टी, बोतल लेकर तेल भरने लगे। हादसे की चिंता किए बिना हर कोई तेल लूटने में व्यस्त था। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और युवा तेल भरते दिख रहे हैं। तीन गाड़ियां आपस में टकराई कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं। एक गाड़ी मौके से भाग गई। दो हाईवा सड़क पर पड़ी थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को हटाया और यातायात बहाल किया।
Post Views: 1