बक्सर के माध्यमिक विद्यालय चुन्नी में 24 दिसंबर को भू अर्जन पदाधिकारी के निर्देशानुसार NH-319A (मोहनिया-रामगढ़-चौसा-बक्सर) के निर्माण में तेजी लाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य हितबद्ध रैयतों से आवेदन प्राप्त करना, उनकी जांच करना और मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। रैयतों को किया गया सूचित अंचल अधिकारी चौसा ने कैंप के आयोजन की सूचना संबंधित मौजों के रैयतों को माइक प्रचार के माध्यम से दी है। साथ ही स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई है, ताकि अधिक से अधिक रैयत आवेदन कर सकें। बता दें कि कैंप स्थल पर अंचल अधिकारी चौसा अपने निरीक्षक, हल्का कर्मचारी और अमीन के साथ उपस्थित रहेंगे। हल्का कर्मचारियों को अपने साथ राजस्व अभिलेख लाने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवेदन पत्रों की जांच स्थल पर ही की जा सके। कैंप में रैयतों की संभावित बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की है। रैयतों को आवश्यक दस्तावेज लाने का निर्देश हितबद्ध रैयतों से आग्रह किया गया है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र के साथ कैंप में समय पर पहुंचे, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा सके। साथ ही भू अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। राष्ट्रीय उच्च पथ 319A के निर्माण कार्य को गति देने के लिए यह कैंप प्रशासन का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।