Drishyamindia

NH-57 पर यातायात सेवा ठप कर चक्का होगा जाम:BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद, सुपौल में रेल रोकने की भी तैयारी

Advertisement

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने 3 जनवरी को बिहार बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है। युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने गुरुवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव के समर्थन में यह आंदोलन किया जा रहा है। सुबह 9 बजे से एनएच-57 पर यातायात सेवा ठप कर चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही समर्थक सुपौल में रेल रोकने की भी योजना बना रहे हैं। सुभाष यादव का कहना है कि बीपीएससी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। उन्होंने मांग की कि परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर दोबारा से आयोजित किया जाए। केवल बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने सवाल उठाया कि पुनर्परीक्षा के लिए पुराने सेट से प्रश्न पत्र तैयार होगा या नए सेट से, दोनों ही स्थितियां छात्रों के हितों के खिलाफ हैं। चार लाख से अधिक छात्र प्रभावित परीक्षा में हुई धांधली के कारण चार लाख से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेपर लीक कांड में सरकार, प्रशासन और कोचिंग माफिया की मिलीभगत है। उनकी मांग है कि पेपर लीक में शामिल सभी लोगों की जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए। युवाओं की रोजगार की मांग पर जोर देते हुए सुभाष ने कहा कि अगर बीपीएससी परीक्षा को रद्द नहीं किया गया, तो यह छात्रों के साथ अन्याय होगा और वे इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे। उनका कहना है कि राज्य में शिक्षा और परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े