बक्सर के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रताप सागर के पास NH-922 पर भीषण सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्वप्निल प्रवाल और अमित कुमार के रूप में हुई है। दोनों प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल में कार्यरत थे। अस्पताल के कर्मी से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नववर्ष की पार्टी मनाने नवाडेरा के पास एक होटल गए थे। जश्न मनाने के बाद दोनों बाइक से NH की उत्तरी लेन से लौट रहे थे। इसी दौरान प्रताप सागर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नया भोजपुर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है और मामले की पूरी गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि एनएच-922 पर वाहनों की तेज रफ्तार और पर्याप्त सड़क सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं।