भागलपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अधिक से अधिक किसानों को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रयास करें। साथ ही, आसपास के जिलों से भी किसानों को आमंत्रित करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। कृषि मंत्री और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से निर्देशित कर रहे हैं कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान कल्याण योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए भी विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी होने से किसानों के खाते में सीधे आर्थिक सहायता पहुंचेगी, जिससे वे खेती-बाड़ी को और बेहतर कर सकेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद और बजट पेश होने के बाद पहला दौरा होगा, जो राजनीतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बल मिलेगा और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भी यह दौरा काफी प्रभावशाली साबित हो सकता है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर पर बता दें कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान किसानों को संबोधित करेंगे और ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे देशभर के करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष शाह, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, प्रीति शेखर समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/4b4b656b-0c12-4f56-a507-838e80933ca0_1738840246771-oumcA1-300x300.jpeg)