लखीसराय के किऊल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान सूरज सिंह की सतर्कता और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया। भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367 अप) के प्रस्थान के दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में संतुलन खो बैठा और प्लेटफार्म पर घसीटने लगा। घटना के समय प्लेटफार्म संख्या 4 पर तैनात आरक्षी सूरज सिंह ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए तेज़ी से कार्रवाई की। उन्होंने दौड़कर यात्री को ट्रेन से खींचकर सुरक्षित प्लेटफार्म पर ले आया। इस बहादुरी से यात्री की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घायल यात्री की पहचान
यात्री की पहचान देवेंद्र कुमार शर्मा (53 वर्ष), निवासी महेन्द्रपुर, थाना हाथीदह, पटना, के रूप में हुई। वे एसबीआई म्यूचुअल फंड में एसोसिएट फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में कार्यरत हैं। घटना के दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देवेंद्र कुमार का बयान अपनी जान बचाने के लिए देवेंद्र कुमार ने आरक्षी सूरज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “अगर उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई न होती, तो मेरी जान जा सकती थी।” प्रशंसा और रेलवे प्रशासन का संदेश स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और अधिकारियों ने सूरज सिंह की बहादुरी की प्रशंसा की। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, क्योंकि यह न केवल उनके जीवन के लिए खतरनाक है, बल्कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा पर भी असर डाल सकता है। इस घटना ने सतर्कता और अनुशासन के महत्व को एक बार फिर से रेखांकित किया है।