Drishyamindia

SBI में तैनात होमगार्ड जवान की मौत:ड्यूटी के दौरान हो गए थे बेहोश, परिवार को मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग

Advertisement

समस्तीपुर जिले के रोसरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में तैनात एक होमगार्ड जवान की बुधवार को मौत हो गई। मृतक जवान समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के भिड़हा गांव निवासी रामभरोस मुखिया (55) हैं। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने कहा कि पिछले 5 महीना से रामभरोस मुखिया रोसरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में तैनात थे। बुधवार दोपहर ड्यूटी के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। शोर पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में जब परिवार के लोग पहुंचे तो उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि होमगार्ड के जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। ‌ जिला अध्यक्ष ने इस मामले में प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के अनुसार होमगार्ड के परिवार को मुआवजा के साथ ही अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मृतक होमगार्ड के जवान के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज किया गया है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े