जमुई में कोर्ट के अभिवक्ता ने एससी-एसटी थानाध्यक्ष पर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने ऐतराज जताते हुए एसपी चंद्रप्रकाश को आवेदन दिया है। साथ ही मामले कि जांच करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार जमुई सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गरीब गिरी गोस्वामी एक एससी एसटी मामले की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने समझौता का पिटिशन भी न्यायालय में दायर किया था। गवाही देने को कर रही थी मजबूर अधिवक्ता ने बताया कि इस केस में अनुसंधानकर्ता खुद एससी-एसटी थाना प्रभारी ब्यूटी कुमारी है। इस मामले को लेकर मैडम ने वकील साहब को धमकी दिया है कि थाना में आकर गवाही दो नहीं तो जेल में ठूस देंगे। इसको लेकर थानाध्यक्ष ने अधिवक्ता की पत्नी को भी एक नोटिस भेजा है।
Post Views: 2