भागलपुर में भारत सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वयं पोर्टल पर 12 साप्ताहिक ऑनलाइन कोर्स संचालित होगा। इस कोर्स में 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा। इस कोर्स को कोई भी लोग कर सकते हैं। कोर्स का विषय इंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स एंड डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजीज रखा गया है। कोर्स इंग्लिश मीडियम में उपलब्ध है। पीआरओ दीपक ने बताया कि स्वयं पोर्टल पर यह कोर्स उपलब्ध होगा। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध इस ऑनलाइन कोर्स को ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को करने की अपील की है। उद्यमिता विकास आज के समय की मांग उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास आज के समय की मांग है। स्किल डेवलपमेंट के बिना कुछ भी संभव नहीं है। कला कौशल और हुनर के सहारे छात्र बड़े मुकाम पा सकते हैं। इधर कुलपति ने पीजी वाणिज्य विभाग के हेड को इस कोर्स का खाका तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में भी इंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स से जुड़े कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। आगामी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस कोर्स का प्रस्ताव रखा जा सकता है।