ग्वालियर में किले से कूदकर जान देने वाली 9वीं की छात्रा ने आखिरी बार मोबाइल पर राज यादव नाम के लड़के से बात की थी। उनकी बातचीत करीब एक घंटे तक चली थी। इसके अलावा छात्रा ने तीन और नंबर पर बात की थी। आनंद नगर शिवनगर में रहने वाली पुष्पा यादव 7 फरवरी गुरुवार शाम करीब 4 बजे कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी। वह उरवाई गेट के रास्ते स्कूटी से सीधे किले पर पहुंची। किले की दीवार के पास स्कूटी पार्क की और जूते उतार कर दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी। सुसाइड से एक घंटे पहले छात्रा के पिता के पास दो नंबरों से कॉल आए थे, जिसमें बेटी को बचा लेने की बात कही थी। पुष्पा के घर से निकलने के बाद शाम 4.20 बजे पुष्पा के पिता को एक लड़की का कॉल आया। उसने कहा कि पुष्पा जान देने जा रही है। ठीक 10 मिनट बाद 4.30 बजे किसी राज यादव का कॉल आया, उसने भी पुष्पा को बचा लेने की बात कही। शुक्रवार को छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया। परिजन का आरोप- बेटी की हत्या की गई
इस पूरे मामले में एक नाम राज यादव का आ रहा है। जिसने पुष्पा के परिजन को कॉल कर उसके यह कदम उठाने की सूचना दी थी। पुलिस को पता लगा है कि राज यादव, छात्रा का दोस्त है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। वहीं पिता का आरोप है कि राज, बेटी को परेशान कर रहा था। तीन महीने पहले उसके घर पर समझाने भी गए थे। उसने ही बेटी की हत्या कर फेंका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया अकाउंट से प्रोफाइल फोटो हटा लिया था। पुलिस छात्रा का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही है। टीआई पड़ाव आलोक परिहार ने कहा कि पुलिस छात्रा और परिजन के मोबाइल पर आए कॉल डिटेल से पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। दीवार पर चढ़ता देख लोग बचाने दौड़े
परिजन का कहना है कि पुष्पा जब घर से निकली थी तो किसी को उसने एहसास नहीं होने दिया कि वह क्या करने जा रही है। वह रोज की तरह घर से हंसती-मुस्कराती निकली थी। पुष्पा को सास-बहू के मंदिर के पास किले पर ही दुकान चलाने वाले कुछ लोगों ने किले की दीवार पर चढ़ते देखा था। लोग आवाज लगाते हुए उसे बचाने के लिए दौड़े। वे पहुंचते इससे पहले ही उसने छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता रिंकू यादव मोतीझील पर एक पंप पर कर्मचारी हैं। घटना से जुड़ी मूल खबर यहां पढ़ें… 9वीं की स्टूडेंट ने किले से कूदकर आत्महत्या की ग्वालियर में 9वीं क्लास की एक स्टूडेंट ने किले से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर स्थित किले की तलहटी में गुरुवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 2 घंटे से ज्यादा समय तक सर्चिंग कर शव बरामद किया। पढ़ें पूरी खबर…
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/fotojet-2025-02-08t105848_1738992518-t1a6WX-300x300.jpeg)