भोपाल में नवजात का सिर मिला है। धड़ कुत्ते खा गए। मंगलवार दोपहर पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद नवजात के बचे हुए सिर को पुलिस ने हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामला शाहजहांनाबाद थाना इलाके की वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती का है। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि दोपहर 1 बजे नवजात का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। लोगों ने बताया था कि वाजपेयी नगर स्थित मल्टी के पास झाड़ियों में शव को कुत्ते नोच रहे हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक, शव के नीचे का हिस्सा यानी धड़ कुत्तों ने खा लिया है। इसलिए नवजात लड़का है या लड़की, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही कहा जा सकता है। जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों और अस्पतालों में पता लगाया जा रहा है कि हाल ही में किसकी डिलीवरी हुई है। कुत्ते कहीं से लेकर आए नवजात का धड़
पुलिस के मुताबिक, वाजपेयी नगर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। उनके चिल्लाने पर हम अपने घरों से बाहर निकले। देखा तो नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। फौरन पुलिस को सूचना दी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नवजात का धड़ कुत्ते ही यहां लेकर आए हैं। पुलिस का कहना है कि इसकी भी जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की है। ये खबर भी पढ़ें- भोपाल में दो महीने पहले भी ऐसी घटना भोपाल में दो महीने पहले भी बोरे में बंद मिली दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची 14 साल की 8वीं की एक छात्रा की थी, जिसकी गुपचुप तरीके से डिलीवरी कराई गई और फिर नर्स ने उसे बोरे में बंद कर स्कूटी से ऐशबाग इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया था। पढ़ें पूरी खबर