Drishyamindia

कोर्ट से भागा आरोपी एक साल बाद पड़काया:पुणे से गिरफ्तार कर मंडला लाई पुलिस, दूसरे की तलाश जारी

Advertisement

मंडला जिले की नैनपुर कोर्ट से एक साल पहले फरार हुआ आरोपी पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर मंडला लाया गया है। साल 2023 में आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदू को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस में गिरफ्तार किया गया था। 15 दिसंबर 2023 को जब उसे पेशी के लिए मंडला जेल से नैनपुर कोर्ट लाया गया। तब वह एक अन्य आरोपी के साथ पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था। फरार आरोपियों की तलाश के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। यह टीम एक साल से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली जानकारी और तकनीकी सुराग के आधार पर चौकी प्रभारी टाटरी पुनीत बाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस टीम पुणे रवाना हुई। इस पुलिस टीम ने आरोपी नंदकिशोर को पुणे से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं उक्त आरोपी के साथ भागा एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी नैनपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टाटरी एसआई पुनीत बाजपेयी, एएसआई लखन लाल कटरे, आरक्षक सचिन, प्रभात, चौकी प्रभारी पिण्डरई एसआई राजकुमार हिरकने, एएसआई कुंदन तेकाम, आरक्षक चालक महेन्द्र, महिला आरक्षक संगीता शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े