Drishyamindia

गंज बासौदा के शासकीय अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट, VIDEO:केबिन में घुसे दो युवकों ने वार्डबॉय के बारे में पूछा, नहीं बताने पर जड़े थप्पड़

Advertisement

गंज बासौदा के शासकीय जन चिकित्सालय में एक डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मामूली बात पर डॉक्टर के केबिन में घुसकर उसे थप्पड़ मारे। पूरी घटना केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, जब बदमाश डॉक्टर पर हमला कर भाग रहे थे, तभी रास्ते में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शुक्रवार का है। जब बासौदा के शासकीय जन चिकित्सालय के डॉ. चेतन बामोरिया अपने केबिन में बैठे थे, तभी दो युवक कमरे में घुसे और वार्डबॉय का पता पूछने लगे। उन्होंने युवकों से कहा कि वे उसे नहीं जानते, वार्ड में जाकर कर्मचारियों से पता लगा लें। इतना सुनते ही दोनों युवक नाराज हो गए और उन्होंने डॉक्टर को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। वहीं, डॉक्टर की आवाज सुनकर कर्मचारी आए, जब तक बदमाश भाग गए। बदमाशों ने भागते समय एक युवक पर भी चाकू से हमला कर दिया। हालांकि युवक को मामूली चोट आई है। वहीं, युवक ने देहात थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना डॉक्टर से मारपीट के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत देहात थाना पुलिस से की। मामले में पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन व सोनू छाबड़ा की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद डॉक्टरों ने आक्रोश है, उनका कहना है कि यदि इस तरह असामाजिक तत्व अस्पताल में घुसकर हमला करेंगे, तो वे कैसे ड्यूटी कर पाएंगे। वार्डबॉय का पता पूछा नहीं बताया तो की मारपीट डॉक्टर चेतन बमोरिया ने बताया कि शुक्रवार को उनकी इमरजेंसी ड्यूटी थी और वह रूम नंबर एक में बैठे हुए थे। दोपहर को 5 -6 लोग आए और उन्होंने एक वार्डबॉय के बारे में पूछ रहे थे, तो उन्होंने वार्डबॉय की जानकारी नहीं होने का बोल दिया। इसके बाद वह लोग चले गए और दूसरे रूम में नर्स से पूछा तो उन्होंने भी माना कर दिया, इसके कारण उन लोगों ने नर्स के साथ बदतमीजी की और वापस लौट कर आए तो उन्होंने फिर मेरे साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया देहात थाना प्रभारी हरकिशन लोहिया ने बताया कि, मामले में आरोपी राजेंद्र नगर जेल रोड निवासी जतिन और नितेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने डॉक्टर से मारपीट के बाद एक युवक पर चाकू से हमला किया है। सोनू छाबड़ा नाम के युवक ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि दो युवक अस्पताल के बाहर बाइक से निकल रहे थे, तभी मुझ से वहस करने लगे। इसके बाद मेरे हाथ में चाकू मारकर भाग गए। एसडीएम को सौंपा ज्ञापन अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है। शनिवार दोपहर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर इकट्ठे होकर एसडीएम के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बदमाशों को सजा और हमें चाइए सुरक्षा के नारे लगा रहे थे। डॉक्टरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकी खोलने की मांग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े