जिले में सरकारी गेहूं की हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं प्रशासन ने कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम के वेयर हाउस में रखा था। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक थी। अब वेयर हाउस से 16168 बोरी (50-50 किलो की) गायब है। वहीं करीब 12 हजार गेहूं की बोरियों में केवल डस्ट, भूसा और छानन भरा मिला। घट्टिया तहसील के पानबिहार क्षेत्र के ग्राम बच्चूखेड़ी में श्री गौतम वेयर हाउस है। इसकी प्रोपाइटर लक्ष्मीबाई और संचालक कांग्रेस नेता विजय सिंह हैं। इस वेयर हाउस में प्रशासन ने वर्ष 2020-21 में खरीदा गेहूं अनुबंध के तहत रखा था, ताकि उसे कंट्रोल दुकान से वितरित करवाया जा सके या जरूरत के हिसाब से अन्य योजनाओं में उपयोग लिया जा सके। ऐसे पकड़ में आई गड़बड़ी : यह वेयर हाउस घट्टिया की खिलचीपुर शाखा के तहत आता है। शाखा प्रबंधक भगवान पटेल ने वेयर हाउस में रखे गेहूं की गुणवत्ता (वर्तमान में अनाज उपयोग लायक है या नहीं) चेक करने का आग्रह जिला स्तर के अधिकारियों से किया था। टीम जब वेयर हाउस पर निरीक्षण करने पहुंची तो इन्हें यहां गड़बड़ी की आशंका हुई थी। इसके बाद जांच के लिए टीम बनी। गुरुवार को एसडीएम राजाराम करजरे के नेतृत्व 8-10 अधिकारी जांच के लिए वेयर हाउस पहुंचे थे। इन्होंने मौके पर पंचनामा बनाया और वेयर हाउस को सील कर दिया। संभवत: टीम शुक्रवार तक जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप देगी। सबसे पहले पढ़ें… गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट (जैसा:- भगवान पटेल, शाखा प्रबंधक खिलचीपुर ने बताया) 10 बार अधिकारियों को रिमाइंडर भेजा, गेहूं नहीं उठाया वो सड़ गया इधर, इस पूरे मामले में जब वेयर हाउस के संचालक विजय सिंह गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तीन महीने से उनके पास वेयर हाउस की चाबी तक नहीं है। चाबी वेयर हाउस कॉर्पोरेशन वालों ने ले ली। उनका बकाया डेढ़ करोड़ रुपया भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है। पांच साल पहले गेहूं वेयर हाउस में रखा था, मैंने करीब 10 रिमाइंडर अधिकारियों को भेजे कि वे उनका गेहूं उठा लें, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। अब गेहूं की हालत ये हो गई कि बोरी उठाए तो वो पूरी तरह से सड़ गया है। अब इसमें मेरा क्या कसूर है? वेयर हाउस की जांच की है। तीन करोड़ से अधिक कीमत का गेहूं गायब मिला है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप रहे हैं। जो बोरियां मिली हैं उनमें गेहूं की बजाय डस्ट, कंकड़ जैसा कुछ भरा हुआ है।
– राजाराम करजरे, एसडीएम, घट्टिया सरकारी अनाज के गायब होने का मामला गंभीर है। जांच रिपोर्ट आ रही हैं, उस हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
– नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर