Drishyamindia

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए स्वास्थ्य विभाग की हाई-अलर्ट तैयारी:एयर एम्बुलेंस स्टैंडबॉय पर, अस्पतालों के आईसीयू आरक्षित

Advertisement

24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) भोपाल, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने सभी शासकीय और निजी चिकित्सा संस्थानों को चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। समिट में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधि, उद्योगपतियों की उपस्थिति को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 23 से 26 फरवरी के बीच पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा को स्टैंडबॉय पर रखा जाएगा। इसके अलावा, भोपाल जिले में संचालित सभी 108 एम्बुलेंस और उनके उपकरणों की कार्य शीलता की समीक्षा की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों से भी 108 एम्बुलेंस को तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। VIP कारकेड के लिए विशेष चिकित्सा इंतजाम सीएमएचओ भोपाल के निर्देशानुसार, समिट के दौरान वीआईपी कारकेड के लिए विशेष रूप से मेडिकल उपकरणों से युक्त एम्बुलेंस और विशेषज्ञ चिकित्सकीय दल की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आईसीयू बेड, ऑपरेशन थिएटर, रक्त समूह के अनुसार डोनर व्यवस्था, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, जीवनरक्षक दवाइयां, एचएफएनसी और सीपेप जैसी सुविधाओं की सुनिश्चितता के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पतालों की व्यवस्था पर विशेष निगरानी सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आईसीयू कक्ष आरक्षित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ, एम्बुलेंस, विद्युत व्यवस्था और जनरेटर आदि की कार्य शीलता की भी समीक्षा की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भी चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इन उद्योगपतियों को निमंत्रण, 1000 विदेशी आएंगे मेहमान रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, टाटा के एन चंद्रशेखरन और नोएल टाटा, विप्रो लिमिटेड के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, आईटीसी के संजीव पुरी, बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज, डॉ. रेड्डी लैब के सतीश रेड्डी की ओर से प्रारंभिक सहमति मिल चुकी है। समिट के लिए अब तक लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मेहमानों को खास अनुभव देने के लिए भोपाल के आसपास 40-50 होम स्टे भी होंगे। साथ में एक टेंट सिटी भी डेवलप करने का प्लान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े