ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमर सिंह माहौर (58) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार देर शाम की है। वे घर पर अकेले थे। परिवार वाले घर पहुंचे, तब घटना का पता चल सका। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है। पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव परिजन को सौंपा गया। शहर के माधवगंज थानाक्षेत्र स्थित पान पत्ते की गोठ में रहने वाले अमर सिंह माहौर पेशे से एडवोकेट थे। उनका कोई बेटा नहीं है, मुखाग्नि बेटी ने दी। माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के लोग फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। फिलहाल, पता नहीं चल सका है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।
Post Views: 3