चच्चों को स्कूली बसों में जान जोखिम में डालकर सफर कराया जा रहा है। इनमें ऐसी स्कूल बसें भी हैं, जिनकी फिटनेस 6 पहले ही खत्म हो चुकी है। विभाग की यह घोर लापरवाही दैनिक भास्कर के रिपोर्टर द्वारा किए गए इन्वेस्टिगेशन में सामने आई है। भास्कर ने यात्री बसों के बाद शुक्रवार को शिवपुरी लिंक रोड स्थित स्कूलों द्वारा संचालित बसों की जानकारी जुटाई। 23 बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की तो इनमें 9 बस बिना फिटनेस व परमिट के दौड़ते पाई गई। यानी 40 फीसदी बसें खटारा चल रही हैं। इनमें दो बस ऐसी मिलीं, जिनका फिटनेस 2018 में खत्म हो चुका है। ये बस निजी स्कूल की है, जिनमें बच्चे सफर करते मिले। आरटीओ कार्यालय में लगभग 820 स्कूली बस रजिस्टर्ड हैं। इन बसों में हर दिन लगभग 40 हजार स्कूली बच्चे सफर करते हैं। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी स्कूल बस हैं जो बिना फिटनेस के चल रही हैं। यानी खटारा बसों में स्कूली बच्चों को सफर कराया जा रहा है। ऐसे में सवाल है कि यदि हादसा होता है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा? आरटीओ अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। • इनके अलावा MP07P0792 बस का फिटनेस 23 अप्रैल 2024, MP07P0779 बस का फिटनेस 30 जुलाई 2024 एवं MP07P1956 बस का फिटनेस 8 मार्च 2024 को खत्म हो चुका है। सोर्सः परिवहन एप
मोबाइल पर बात करते हुए चला रहे बस भास्कर पड़ताल के दौरान शहर में चिरवाई नाका, शिवपुरी लिंक रोड, जयेन्द्रगंज तक में ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए स्कूल बस चलाते नजर आए। एक दिन जांच कर घर बैठा आरटीओ अमला दो माह बाद नया सत्र शुरू होना वाला है। कलेक्टर के निर्देश पर बीते रोज आरटीओ अमले ने 3 बसें बिना फिटनेस पकड़ी थीं। अगले दिन ही अमला जांच को नहीं निकला। कोर्ट के आदेशों का नहीं हो रहा पालन अनफिट बसों में स्कूली बच्चों को सफर नहीं करा सकते अनफिट बसों में स्कूली बच्चों को सफर नहीं कराया जा सकता। आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि बिना फिटनेस व परमिट के संचालित होने वाली बसों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करें। -विवेक शर्मा, परिवहन आयुक्त स्कूलों की मान्यता खत्म करने जारी करेंगे नोटिस • सुप्रीम की गाइडलाइन के तहत बसों की मॉनीटरिंग करने जिम्मेदारी निजी स्कूलों की है। जिन स्कूलों के बच्चे बिना फिटनेस वाली बसों में सफर करते पाए गए हैं, उनकी मान्यता खत्म करने नोटिस देंगे। यदि सीबीएसई स्कूल हैं तो सीबीएसई को पत्र लिखा जाएगा। -दीपक पांडेय, संयुक्त संचालक, स्कूल शिक्षा
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/ae6b8910-82c7-4a8c-be08-6715883c9d70_1738976687742-jTnFvB-300x300.jpeg)