Drishyamindia

डुमना एयरपोर्ट पर UAE से आए हाई-टेक फायर फाइटर:85 मीटर दूर से बुझाएंगे आग; 35 सेकंड में पकड़ेंगे 80 किमी/घंटा की रफ्तार

मध्यप्रदेश के डुमना एयरपोर्ट का हाल ही में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया गया है। अब सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एयरपोर्ट पर मॉडर्न फायर फाइटर वाहन तैनात किए गए हैं। ये वाहन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में निर्मित हैं और इनकी कुल कीमत 14.88 करोड़ रुपए है। दोनों वाहन मॉडर्न तकनीक से लैस हैं और आग लगने की स्थिति में प्रति मिनट 5 हजार लीटर पानी छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही, फोम और केमिकल की बौछार से भी आग पर चंद पलों में काबू पाया जा सकता है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इन हाई-टेक वाहनों को लंबे समय के बाद उपलब्ध कराया है। ICAO मानकों के अनुरूप सुरक्षा बढ़ी अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के मानकों के अनुसार, इन अग्निशमन वाहनों में 10,000 लीटर पानी, 1,300 लीटर AFFF (Aqueous Film Forming Foam) और 250 किलो शुष्क केमिकल पाउडर भंडारण की क्षमता है। प्रत्येक वाहन की कीमत 7.42 करोड़ रुपए है। नेफ्फको कंपनी ने किया निर्माण “दोनों वाहन UAE की ‘नेफ्फको’ कंपनी से ग्लोबल टेंडर के जरिए मंगवाए गए हैं।” एयरपोर्ट के सभी अग्निशमन कर्मियों को इन वाहनों के संचालन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया है। 39 टन भार क्षमता, 110 किमी/घंटा की गति उप महाप्रबंधक (तकनीकी) जी.एस. नटराजन, विमानपत्तन निदेशक राजीव रत्न पांडेय, उप महाप्रबंधक (एटीएम) नीरज कुमार, नेफ्फको कंपनी के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इन वाहनों को लॉन्च किया गया। जबलपुर एरोड्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष और सांसद आशीष दुबे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह फायर फाइटर वाहन 39 टन भार क्षमता के साथ मात्र 35 सेकेंड में 0 से 80 किमी/घंटा की गति पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम स्पीड 110 किमी/घंटा है। यह 6×6 व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाहन है, जिससे आपात स्थिति में यह तेजी से दुर्घटनास्थल पर पहुंच सकता है। 85 मीटर तक कर सकता है अग्निशमन वाहन में 5 हजार लीटर प्रति मिनट पानी छोड़ने की क्षमता है और यह 85 मीटर तक की दूरी से आग बुझा सकता है। इससे एयरपोर्ट में किसी भी आपातकालीन स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम रखा जा सकेगा। फायर फाइटर वाहनों की तैनाती के दौरान सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए भा.वि.प्रा. अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने सुरक्षा मानकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाए रखने और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े