Drishyamindia

दमोह में बस-ट्रक भिड़े, 24 लोग घायल:कुछ को सिमरिया और कुछ को हटा के अस्पताल में भर्ती कराया

Advertisement

दमोह जिले के हटा-पन्ना स्टेट हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ को हटा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है तो कुछ के सिमरिया के अस्पताल में। हादसा गैसाबाद के पास व्यारमा नदी के पुल पर हुआ। सूचना मिलते ही हटा एसडीएम राकेश मरकाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 16 लोगों को हटा अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों का सिमरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ घायलों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हटा अस्पताल में 16 लोगों का चल रहा इलाज 1- कमलेश कोरी (35)
2- प्रिंस कोरी (6)
3- बस चालक भगवान दास (35) 4- मनोज (32)
5- गिरिजा (32)
6- लक्ष्मी दत्त (32)
7- जागृति चौधरी (25) 8- लखन विश्वकर्मा (48)
9- शशि रोहित (32)
10- संगीता सूर्यवंशी (39)
11- सुरेंद्र खमरिया (42)
12- मनीषा (29)
13- अग्रणी तिवारी (19)
14- चीनू कुचबंदिया (75)
15- निधि रजक (35)
16- प्रमोद (36)
सभी घायल दमोह जिले के हटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े