Drishyamindia

दो ट्रकों की टक्कर में मां-बेटी और पति-पत्नी की मौत:एक ड्राइवर गंभीर घायल, एक फरार, पाली के एनएच-43 पर हुआ हादसा

Advertisement

उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर दो ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। मेटाडोर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि गुरुवार​​​ सुबह 9 बजे को शहडोल से आ रहे चावल लदे ट्रक और उमरिया से आ रहे दूसरे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मेटाडोर का 21 वर्षीय चालक नरेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के नाम 47 वर्षीय पार्वती सिंह और उनकी 20 वर्षीय बेटी चम्पा सिंह, 48 वर्षीय शशिकला और उनके 52 वर्षीय पति सुदर्शन सिंह शामिल हैं। सभी मृतक पाली से मेटाडोर में मुदरिया जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी कि शव मेटाडोर में फंस गए और उन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ट्रक का चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है और मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह ने बताया की घटना सुबह नौ बजे की है। उमरिया की ओर से बिसलेरी पानी लोड आ रहे ट्रक और शहडोल से उमरिया की तरफ जा रहे ट्रक मे भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर घायल हैं। इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन की देखे फोटो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े