Drishyamindia

नंदी के दसवें पर 2 युवकों ने कराया मुंडन:10 दिन पहले गांव से हुआ था लापता, नेपानगर में मिले थे अवशेष

Advertisement

नेपानगर के सारोला गांव में नंदी के दसवें पर गुरुवार को 2 युवकों ने मुंडन कराया। मुंडन कराने वाले मयूर महाजन और संतोष नानेश्वर मोरे ने बताया कि अब वो नंदी का पिंडदान भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सारोला गांव से एक नंदी, जिसका नाम ‘शंभू’ था वो अचानक कहीं चला गया था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिकारपुरा थाने में की थी। 31 जनवरी को नंदी के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों और हिन्दू संगठनों ने शिकारपुरा थाने का घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की थी। रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग
मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण, हिन्दू संगठन पदाधिकारी, सदस्य बुरहानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और इस घटना में 20 से 25 आरोपियों के शामिल होने की आशंका जताई थी। साथ ही जिन आरोपियों को पकड़ा गया था उनके मकान तोड़ने और रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। कल 20 से 25 युवा मुंडन कराएंगे
ये मुंडन सारोला स्थित मुक्तिधाम पर विधि विधान के साथ पंडित उमेश जोशी महाराज ने पूरा करवाया। उप सरपंच योगेश महाजन ने बताया गांव के अन्य युवा भी आज मुंडन कराने वाले थे, लेकिन गांव में विवाह समारोह के कारण सभी मुंडन नहीं करा पाए। कल 20 से 25 युवा मुंडन कराएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े