Drishyamindia

नर्मदापुरम के मीना बाजार में लगा लंबा जाम:30 मिनट तक 50 से ज्यादा गाड़ियां रेंगती रही, कुछ लोगों ने रास्ता बदला

नर्मदापुरम के मीना बाजार चौक पर रविवार शाम को लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चौक के चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग करीब 30 मिनट तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान 2 बस, 40 से ज्यादा फोर व्हीलर और कई टू व्हीलर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर नजर नहीं आए, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग जैसे-तैसे जाम से अपने वाहनों को निकालते दिखे। कुछ वाहन चालकों ने तो अपनी गाड़ियों को रिवर्स लेकर रास्ता बदलकर निकाला। साप्ताहिक बाजार बना जाम का कारण रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगने के कारण कलेक्ट्रेट गेट रोड, कोठी बाजार क्षेत्र और होमगार्ड ऑफिस के पीछे सड़क किनारे सब्जियों की कई दुकानें लग जाती हैं। मीना बाजार चौक पर फुटपाथ किनारे दुकानों का सामान रखा रहता है, जिससे सड़क संकरी हो जाती है। इसी कारण रविवार शाम 7 बजे जाम लग गया। जाम के कारण रास्ता बदला पड़ा जाम में फंसे अंकुर दोहलिया ने बताया कि वह मालाखेड़ी से सतरस्ते के लिए निकले थे, लेकिन जाम में फंसने से होमगार्ड ऑफिस के पीछे 100 मीटर आने में ही उन्हें 15 मिनट लग गए। बाद में उन्हें गाड़ी घुमाकर मीनाक्षी चौक के रास्ते से निकलना पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े