Drishyamindia

नागरथ चौक पर कार ने ऑटो को मारी टक्कर:दो साल की बच्ची की मौत, माता-पिता घायल; रॉन्ग साइड से आई कार का चालक फरार

ओमती थाना क्षेत्र के नागरथ चौक पर सड़क हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। रॉन्ग साइड से आई तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया। इस हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हो गए। घायल परिवार जिलहरी घाट का रहने है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत मंडल के कर्मचारी अनिल अजीत, जिला न्यायालय में क्लर्क शोभा अजीत और उनकी बेटी एकता शामिल हैं। बीते दिन हुए हादसे के समय अजित परिवार शोभा को न्यायालय छोड़ने जा रहा था। उनके साथ अनिल के छोटे भाई कपिल भी थे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां रविवार को इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। मेडिकल अस्पताल में बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। ओमती थाने के एसआई रजनीश मिश्रा के अनुसार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े