Drishyamindia

नेपा थाना परिसर में लगा रोजगार शिविर:युवाओं ने सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर, भर्ती अधिकारी के लिए दिया टेस्ट, एक घंटे की लिखित परीक्षा भी हुई

Advertisement

नेपानगर थाना परिसर में मंगलवार को पुणे की सुरक्षा एजेंसी एसआईएस की ओर से रोजगार शिविर लगाया गया। इसमें काफी संख्या में क्षेत्र के युवक पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर, भर्ती अधिकारी पद के लिए आवेदन किया था। इस दौरान एक घंटे की लिखित परीक्षा भी हुई। जिले के अन्य थाना परिसरों में भी अलग-अलग दिन यह रोजगार शिविर लगेंगे। चयन प्रक्रिया के लिए आए एसआईएस कंपनी के असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर नारायण शर्मा ने बताया रोजगार भर्ती के लिए आज शिविर लगाया गया, इसमें दस्तावेजों की जांच कर एक घंटे की परीक्षा ली गई। क्वाॅलिफाइड होने पर लेटर इश्यू होगा। इससे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। 28 दिसंबर से ट्रेनिंग पुणे में होगी जो एक महीने यानी 27 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद भोपाल, इंदौर, खंडवा, बड़वानी आदि में पदस्थापना दी जाएगी। यह भर्ती सुरक्षा जवान, सुरक्षा पर्यवेक्षक, भर्ती अधिकरी के पद पर की ज रही है। जिले का यह पहला शिविर है। इसमें सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास युवाओं का चयन किया जा रहा है। सारे दस्तावेज चेक कर लिखित परीक्षा के बाद 350 रुपए फीस ऑनलाइन जमा कराकर जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। मप्र सरकार के माध्यम से बुरहानपुर एसपी की परमिशन पर यह परीक्षा हो रही है। एक महीने की ट्रेनिंग पुणे में होगी। पहले हमारा सेंटर बड़वानी में था, लेकिन अब पुणे में है। यहां भी होगी भर्ती प्रक्रिया 18 दिसंबर को शिकारपुरा थाना परिसर, 19 को खकनार थाना, 20 को निंबोला थाना, 21 को शाहपुर थाना, 23 को धूलकोट चौकी परिसर, 24 को रक्षित केंद्र बुरहानपुर, 25 को नावरा चौकी परिसर में भी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े