Drishyamindia

पन्नालाल शाक्य बोले-शाह ने जो कहा, बिल्कुल सही कहा:कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का जवाब- ‘इस देश में मूर्खों की कमी नहीं’

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर है। वहीं, बीजेपी भी संसद में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की के वाकिये को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, बीजेपी विधायकों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस बीच गुना के बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने अमित शाह के बयान को सही बताया है। विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मीडिया के सवाल पर पन्नालाल शाक्य ने कहा- अमित शाह ने जो कहा वो बिल्कुल सही कहा है। विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा- ये बिल्कुल गलत है। ये जो लोग अंबेडकर जी के विषय में कह रहे, उन्हें यही समझ नहीं आया कि अंबेडकर जी का मान और अपमान क्या है। उन्हें अंबेडकर शब्द ही समझ नहीं आया। वॉट इज अंबेडकर। तो वो मान और सम्मान क्या समझें। जब अंबेडकर जी का नाम और अर्थ ही नहीं मालूम तो कहेंगे। उन्हें नहीं मालूम कि अंबेडकर जी का जीवन चरित्र और शिक्षा क्या है? इसलिए वो समझते ही नहीं कि अंबेडकर जी का मान हुआ है या अपमान। वो तो हो-हल्ला करना चाहते हैं सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। अमित शाह इस बयान पर हमलावर है कांग्रेस बुधवार को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा के दौरान अपना वक्तव्य दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे। शाह ने जो कहा- आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। कांग्रेस MLA बोले- रिजर्व सीट पर एमएलए बने शाक्य बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा- ये भारत देश है इसमें मूर्खों की कमी नहीं हैं। कोई मूर्ख यहां (विधानसभा) भी घुसकर आ जाता है। पन्ना लाल शाक्य की जो विधानसभा है वो रिजर्व विधानसभा है। वो विधानसभा तो डॉक्टर अंबेडकर के संविधान से ही मिली है। वर्ना, पन्नालाल को तो कहीं एक कोने में डाल दिया जाता। वहां एक टॉयलेट साफ करने को भी नहीं मिलता। ऐसे मूर्खों के बारे में क्या पूछना। वो अंबेडकर के बारे में ही नहीं जानता। जो विधानसभा रिजर्व की गई उसके लिए बाबा साहब ने अंग्रेजों से राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में लड़ाई लड़ी थी। जो लोग जिस सीट से आ रहे हैं उन्हें यही नहीं मालूम कि ये सीट उनके पास कैसे आई है। जब बाबा साहब अंबेडकर का संघर्ष नहीं था तब मुझसे वो कपडे़ भी नहीं धुलवाते, कपड़े भी छूत को हो जाते। वो आदमी यहां कुर्सी पर बिठा दिया। उसे बाबासाहब के बारे में मालूम नहीं। तो ऐसे लोग धरती पर भार बने हुए हैं। कांग्रेस विधायक बोले- नेता मंत्री चाटुकारिता में लगे हुए विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा- ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमित शाह संसद में बाबा साहब का अपमान करते हैं और उनके नेता और मंत्री उनकी चाटुकारिता में लगे हुए हैं। वो कहते हैं कि वो बयान सही है। अगर बयान सही है तो आप खुलकर सामने आओ, दोगलापन क्यों करते हो। मोदी जी कुछ और बोलते हैं, अमित शाह कुछ और बोलते हैं, बीजेपी नेता कुछ और बोलते हैं। इससे साफ होता है कि इनकी मनुवादी सोच है। संविधान को खत्म करने की बात हो या बाबा साहब का अपमान करने की बात हो इसमें कोई भी बीजेपी का नेता पीछे नहीं हट रहा। कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा भाजपा के एक भी नेता में हिम्मत नहीं है कि सही बात कह सकें। आज प्रधानमंत्री मोदी जी भी हिम्मत नहीं कर सकते कि अमित शाह की बात को वो काटें। इसलिए अमित शाह गलत भी कह रहे हैं उसे भाजपा के लोग सही कह रहे हैं। लेकिन ये सही नहीं हैं। यह खबर भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर विधानसभा में हंगामा मध्य प्रदेश विधानसभा के तीसरे दिन विपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान का विरोध किया। प्रश्नकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस के विधायकों ने अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा। पूरी खबर यहां पढ़ें-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े