Drishyamindia

पिता के साथ खड़े बच्चे को बस ने कुचला, मौत:विदिशा में भीड़ ने बस में लगाई आग, तोड़फोड़ भी की; ड्राइवर-कंडक्टर फरार

Advertisement

विदिशा जिले के सिरोंज में 8 साल के बच्चे को बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। घटना दोपहर करीब 3.30 बजे आरोन मार्ग पर रोहिलपुरा चौराहे के पास की है। बताया जा रहा है कि नटेरन तहसील के हिनौची निवासी कल्याण सिंह जाटव अपने बेटे सूरज जाटव के साथ सड़क किनारे खड़े थे। तभी आरोन से भोपाल की ओर जा रही शक्ति ट्रैवल्स की बस ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्‌ठा हो गई। लोगों ने बस में बैठी सवारियों को नीचे उतार लिया। इसके बाद पहले बस में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने कहा- किसी शरारती तत्व ने लगाई आग
घटना की सूचना पर एसडीओपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजीव गांधी अस्पताल भेजा है। एसडीओपी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना के बाद किसी शरारती तत्व ने बस में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। हादसे से जुड़ी दो तस्वीरें देखिए – ये खबर भी पढ़ें – पुलिया से 12 फीट नीचे खाई में गिरी एम्बुलेंस: रायसेन में मरीज और पत्नी की मौत रायसेन में एम्बुलेंस पुलिया से 12 फीट नीचे गिर गई। हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की मौत हो गई। मरीज का बेटा, पायलट और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) घायल हैं। हादसा मंगलवार देर रात करीब 1 बजे देहगांव के मुड़िया खेड़ा में हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े