ग्वालियर में फौजी के सूने घर से हुई लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद फौजी के घर से चोरी किए गए 8 लाख रुपय कीमत के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस अब पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों से शहर में हुई कई चोरियों के खुलासे हो सकते हैं। मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि वंशीपुरा निवासी गीतम सिंह परिहार आर्मी जवान है और कुछ दिनों से उनके पिता की तबियत खराब चल रही थी और वह घर पर ताला डालकर उनका उपचार के लिए लेकर गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। तभी सूना घर को देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखा करीब आठ तोला सोना व दो किलो चांदी चोरी कर ले गए थे। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ आए थे। चोरी का माल बरामद फौजी के घर से लाखों की चोरी का खुलासा करने के लिए जांच की जिम्मेदारी एसआई महेन्द्र प्रजापति, आरक्षक बलवीर गौड़ और थाने के अन्य बल को सौंपी थी, जिसके बाद पुलिस पड़ताल करते हुए जड़ेरूआ बंधा पहुंची और वहां से नज्जू उर्फ नजरुद्दीन अली पुत्र कमरुद्दीन अली उम्र 30 साल निवासी बंसीपुरा और सोनू राजावत पुत्र लाखन राजावत उम्र 35 साल निवासी वंशीपुरा को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद फौजी के घर से चोरी हुए सोने व चांदी के जेवर बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए चोरों से पूछताछ में जुटी पुलिस मामले की जानकारी देते हुए मुरार थाना सर्किल के सीएसपी राजीव जंगले ने बताया की फौजी के घर चोरी करने वालेे दो चोरों को मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरी किए गए गहने बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है।