शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में प्राइवेट डॉक्टर 15 लोगों से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी कर परिवार सहित फरार हो गया। शिकायत के बाद करैरा थाना पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू दी हैं। एक साल पहले आकर रहने लगा था जानकारी के अनुसार एक साल पहले बबलू गुचैट ने करैरा कस्बे में आकर बंगाली डाॅक्टर के नाम से टीला रोड पर नगरिया मेडीकल के मकान में क्लिनिक खोल ली थी। साथ ही वह अखिलेश जाटव पूर्व सरपंच दौनी के मकान में किराए से अपने परिवार के साथ रहने लगा था। इसके बाद बबलू गुचैट की पहचान बंगाली डॉक्टर के नाम से हो गई थी। वह कस्बे के कई दुकानदारों और व्यापरियों से दोस्ती कर उनसे लेनदेन करने लगा था। लेकिन कुछ रोज पूर्व बंगाली ड़ॉक्टर बबलू गुचैट परिवार सहित लापता हो गया। वह अपने घर गृहस्थी के सामान को भी समेट कर ले गया था। बता दें बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट ने खुद को बिहार के जिला अररिया, गिधभाष रानीगंज का निवासी बताया था। पार्टनरशिप में लैब खोलने के नाम धोखाधड़ी से हुआ खुलासा बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट द्वारा की गई धोखाधड़ी को खुलासा तब हुआ जब करैरा कस्बे के वार्ड 12 के रहने वाले सुरेन्द्र चंद्र पुत्र पहलूराम जाटव (62) ने करैरा थाना पहुंचकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। सुरेन्द्र चंद्र जाटव ने बताया कि वह अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट की दुकान पर जाता रहता था। तभी उससे जान पहचान भी हो गई थी। बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट ने उसे पार्टनरशिप में उससे कामाक्षा मंदिर के पास में दुकान में लैब खोलने की बात कही थी। डॉक्टर बबलू गुचैट ने लैब में 16 लाख का खर्चा बताया था। इस व्यवसाय में सहमति दर्ज कराते हुए उसने 26 फरवरी 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक फोन पे स्कैनर से डॉक्टर को 7 लाख रुपए दिए थे। बाद में उसे पता चला की बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट दीपावली की रात अपने क्लिनिक और किराए के मकान को खाली कर भाग गया हैं। व्यापारी-दुकानदारों के भी लाखों रुपए लेकर हुआ फरार – बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट करैरा कस्बे के रहने वाले अखिलेश जाटव, प्रमोद चौरसिया, अनुराग पाठक, रवि यादव, रवि जाटव, आदित्य चौहान, बलवन्त सिंह कश्यप, राधारानी ज्वेलर्स, पवन पाण्डेय, मुकेश अहिरवार, रामदेवराम भगत, कामताप्रसाद, भगवत, संतोष जाटव से भी धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लेकर फरार हो चुका हैं। इस सभी ने भी अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई हैं। आरोपी की तलाश जारी इस मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि करैरा में करीब 16 लोगों के साथ बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट ने ठगी की हैं। सभी बयान लिए जाएंगे कि किस व्यक्ति से कितने रुपयों की ठगी हुई हैं। फिलहाल, सुरेन्द्र चंद्र जाटव की शिकायत पर डॉक्टर बबलू गुचैट के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं। उक्त एफआईआर में ठगी का शिकार हुए लोगों के नाम भी जोड़े गए हैं। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।