Drishyamindia

बिजली लाइन बिछाने को लेकर विवाद:लाडकरन गांव में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां; 8 लाेगों पर केस दर्ज

Advertisement

शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के लाडकरन गांव में बिजली लाइन बिछाने को लेकर दो गांव के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है। झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया हैं। तेंदुआ थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने मितौजी गांव से लाड़करन के बीच नई बिजली की लाइन बिछाएगा। ऐसे में अगर बिजली की लाइन लाड़करन गांव पहुंचती हैं, तो मितौजी गांव के ग्रामीणों ने लौ वोल्टेज जैसी समस्या से जूझना पड़ेगा। इसी बात को लेकर मितौजी गांव के ग्रामीण चाहते थे कि बिजली की लाइन लाड़करन गांव तक नहीं बिछाई जाए। इधर बिजली लाइन अपने खेत से गुजारने को लेकर हुए विवाद में लाड़करन निवासी मुरारी पिता राजाराम धाकड़ (70) घायल हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चल गई। मुरारी ने बताया कि आज दोपहर को वह अपने भाई कल्ला धाकड़, मथुरा धाकड़ और बेटे सुरेश धाकड के साथ टेकरी वाले खेत पर काम कर रहे थे। तभी मितौजी गांव के रामस्वरूप रावत, बीरू रावत, जीतू रावत, सोमा जाटव आए और टेकरी वाले खेत से बिजली की लाईन नहीं निकालने की बात कहने लगे। इस दौरान जब उसने बिजली लाइन बिछाने के लिए खेत में जगह देने की बात कही तो चारों ने मिलकर मारपीट शुरू दी। दोनों पक्षों के 8 लोगों पर केस दर्ज बता दें कि दोनों पक्षों के बीच बिजली की लाइन बिछाने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों की ओर से लाठियां चली। तेंदुआ थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत चार-चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े