Drishyamindia

ब्यावरा में 7 मिनट में 25 लाख रुपए की चोरी:बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 200 ग्राम सोना, 14 किलो चांदी और 2 लाख नकद उड़ाए

Advertisement

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में शुक्रवार अलसुबह को धानमंडी मुख्य बाजार में 7-8 चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से महज 7 मिनट में 4 किलो चांदी के जेवर, लगभग 200 ग्राम सोना और 2 लाख नगदी चुरा ली। चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत 25 लाख बताई जा रही है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि 4 चोर शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। इससे पहले 1 जनवरी को भी चोरों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सहित एक अन्य घर में 4 लाख की चोरी के साथ 3 अन्य घरों के ताले चटकाए थे। अब शुक्रवार की अलसुबह में भी शुभम ज्वेलर्स पर करीब 25 लाख रुपए की चोरी के साथ ही एक और ज्वेलरी शॉप अभिषेक ज्वेलर्स की शटर तोड़ने की कोशिश की। डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम लेकर पहुंची पुलिस
शुक्रवार को घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीओपी नेहा गौर और थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने मौके पर जाकर मुआयना किया। पुलिस अपने साथ डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को लेकर पहुंची और पड़ताल शुरू की। घटना से जुड़े CCTV वीडियो सामने आए
घटना से जुड़े कुछ CCTV वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें चार नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर चोरी करते और ज्वीलरी का सामान थैले में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी की इस बड़ी घटना की खबर मिलने पर कुछ देर बाद एएसपी आलोक शर्मा जांच करने पहुंचे। गुरुवार शाम 5 बजे बंद की थी शॉप
दरअसल, ब्यावरा शहर की शिवाजी मार्ग की धानमंडी में स्थित जिस शुभम ज्वैलर की दुकान में चोरी हुई है, उसके मालिक गिरीश अग्रवाल हैं। हाल में उनकी हार्ट की बायपास सर्जरी हुई है, इसलिए तबीयत खराब रहती है। दुकान पर अक्सर उनका बेटा शुभम बैठता है, जो नए साल पर खाटू श्याम दर्शन करने गया था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को गिरीश अग्रवाल ने अपनी दुकान को खोला था, शाम 5 बजे तक दुकान बंद की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े