ग्वालियर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को महाराजपुरा पुलिस, क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर भिंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था। घटना को अंजाम दिए 11 दिन हो चुके थे। पुलिस ने यूपी, राजस्थान और दिल्ली तक उसकी तलाश में अभियान भी चलाया था। लेकिन आरोपी भिंड में अपने एक रिश्तेदार के घर शरण लिए हुए था। सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। इस हत्याकांड में दो अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है। कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या 11 नवंबर को महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्लोरी विला कॉलोनी की सरकारी मल्टी के पास प्रॉपर्टी कारोबारी सुनील गुर्जर की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रॉपर्टी व्यवसाय और लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद हमलावर पुष्पेंद्र भदौरिया ने अपने भाई राहुल भदौरिया, भोलू भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया और दो अन्य साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों पर इनाम घोषित किया था। DSP क्राइम नागेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में हत्या आरोपियों की तलाश के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें लगाई गई थीं। आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे थे और किसी भी स्थान पर 48 घंटे से ज्यादा नहीं रुक रहे थे, जिससे पुलिस को पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। हत्या के 11 दिन बाद पकड़ा मास्टर माइंड पुष्पेंद्र दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र भदौरिया भिंड में छिपा हुआ है। पुलिस ने भिंड में घेराबंदी की और उसे बाजार में एक चौराहे पर खड़े हुए पाया। बिना समय गंवाए, पुलिस ने महज पांच मिनट में उसे पकड़ लिया, जिससे किसी को भनक न लगे। इसके बाद आरोपी को ग्वालियर लाकर पूछताछ शुरू की गई। अब तक पकड़े जा चुके तीन आरोपी
इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। देवेन्द्र भदौरिया और राहुल भदौरिया पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। राहुल को कानपुर में उसके ननिहाल से और देवेन्द्र को भिंड से पकड़ा गया था। अब मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र भदौरिया भी पुलिस की गिरफ्त में है। हालांकि, भोला भदौरिया समेत तीन आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामले में जांच जारी एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने कहा प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या के फरार इनामी बदमाश को भिंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में अभी कुछ आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। भाई ने कहा था- हत्याकांड में 6 लोग शामिल मृतक सुनील के भाई विशंभर गुर्जर ने बताया था कि भाई पुष्पेंद्र से पुराने लेन-देन की बात करने उसके घर गया था। तभी उसने साथियों के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पुष्पेंद्र, देवेंद्र, राहुल भदौरिया सहित 6 लोग शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…