Drishyamindia

भोपाल उत्सव मेले में चिकित्सकों ने दिया स्वास्थ्य का संदेश:डॉक्टर्स ने दी फिल्मी नगमों और तरानों की शानदार प्रस्तुति, दर्शक मंत्रमुग्ध

Advertisement

भोपाल उत्सव मेला 2024 में एक अनूठी प्रस्तुति देखने को मिली, जब राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने टीटी नगर दशहरा मैदान में अपनी स्वर लहरियों से धमाल मचा दिया। दिन-रात स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले इन चिकित्सकों ने इस बार अपनी कला का परिचय देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का अनोखा तरीका अपनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सक डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ भोपाल, और डॉ. प्रज्ञा तिवारी मौजूद थे। भोपाल उत्सव मेला समिति के पदाधिकारियों, दयाशोक गुप्ता और अजय सोगानी ने बताया कि राजधानी के चर्चित चिकित्सकों ने न केवल अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा किए। संगीत के साथ-साथ, चिकित्सकों ने अपने अनूठे अंदाज में फिल्मी नगमों और तरानों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर समिति के महामंत्री सुनील जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. योगेन्द्र मुखरैया और कमल श्वेता ने चिकित्सकों का सम्मान किया। इस आयोजन में प्रमुख चिकित्सकों के रूप में डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. टी. एन. दुबे, डॉ. ज्ञान रावतानी, डॉ. राजेश कानूनगो, डॉ. नरेश ग्रोवर, डॉ. कीर्तिराज नगीना, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. नीता अग्रवाल, डॉ. आराधना गुप्ता, डॉ. दीपक शाह, डॉ. जुबेर, और डॉ. सुनील आसवानी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े