भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर सिटी बस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक दौड़कर सड़क को पार करने का प्रयास कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद आरोपी चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि विदिशा निवासी नवल कुशवाह बुधवार को बेटे शिवजीत (24) का चेकअप कराने भोपाल के प्राइवेट अस्पताल आए थे। इलाज के बाद दामाद और परिवार के अन्य सदस्यों ने खाना खाने का कहा। यह सभी अस्पताल से बाहर निकले। उसी समय सड़क पार करने के लिए शिवजीत ने दौड़ लगाई। पिता ने उसे पीछे से पकड़ा। तब तक शाहजहांनाबाद की ओर से आ रही सिटी बस उस पर चढ़ गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को बस के नीचे से निकाला और अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Post Views: 4