विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। सोमवार शाम को सीएम हाउस में बीजेपी के विधायकों के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और विधायक दल के मुख्य सचेतक कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चा की। कमलनाथ के घर डिनर पार्टी में पहुंचे कांग्रेस विधायक इधर, पूर्व सीएम और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने सोमवार शाम कांग्रेस विधायकों को डिनर दिया। इस डिनर पार्टी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा, अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया सहित कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे। सीएम बोले- जनकल्याण अभियान को जनता तक पहुंचाएं विधायक CM हाउस में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-प्रदेश सरकार का 1 साल पूरा होने पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि जनकल्याण अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति के घर-घर पहुंच कर 70 से अधिक योजनाओं से हितग्राही जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायकों से सरकार के अभियान को नीचे तक ले जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 दिसंबर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना जो अटल जी का सपना था उसे मोदी जी पूरा करने जा रहे हैं। हितानंद ने संगठन चुनाव और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बीजेपी विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन पर्व और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। हितानंद शर्मा ने 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल जी की जयंती और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को मनाने की भी बात कही।