ग्वालियर में तानसेन समारोह के चौथे दिन बुधवार रात मंच पर हंगामे की स्थिति बन गई। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी तानसेन की तस्वीर लेकर मंच पर जाने लगे। यहां संचालन करने वालों ने उन्हें रोक दिया। इस पर उन्होंने कहा- 100वां तानसेन समारोह मनाने के नाम पर प्रशासन रुपयों की होली खेल रहा है, लेकिन तानसेन की एक तस्वीर तक नहीं है, जिस पर पुष्प अर्पित किए जा सकें। मैं कोई बॉम्ब लेकर नहीं आया हूं। हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने तस्वीर को लेकर उस पर माल्यार्पण कर मंच पर रखवाया। इसके बाद माहौल वापस संगीतमय हुआ। बता दें, आशीष PMT घोटाले को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं। पंडित स्वपन चौधरी को तानसेन सम्मान ग्वालियर में इस समय तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। तानसेन समारोह के 100वें वर्ष में देश-विदेश से आए कई ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला क प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह के चौथे दिन बुधवार को कोलकाता के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित स्वपन चौधरी को तानसेन सम्मान दिया गया। जब यह कार्यक्रम चल रहा था, इससे कुछ देर पहले मंच पर अचानक चढ़ते जा रहे आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को रोक लिया गया। आयोजकों ने उनसे पूछा कि कौन हो? इस पर आशीष ने कहा कि इस तानसेन समारोह में संगीत सम्राट तानसेन की बेकद्री हो रही है। मैं तानसेन के सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं। यही कारण हैं कि तस्वीर लेकर मंच पर रखने जा रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसे रोका गया, जैसे मैं मंच पर बम रखने जा रहा था।