Drishyamindia

मंत्री विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना:कहा- आपके पूर्वजों ने बाबा साहब का अपमान किया, उठक-बैठक लगाकर बाबा साहब से माफी मांगें राहुल

Advertisement

सोमवार को ग्वालियर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के पूर्वजों को टारगेट करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी है कि आपके पूर्वजों ने बाबा साहब के साथ बहुत अन्याय किया है, ऐसे में आपको क्षमा यात्रा निकालते हुए बाबा साहब के सामने उठक-बैठक लगाकर माफी मांगनी चाहिए। मंत्री विजयवर्गीय ने महू में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा के जरिए राहुल गांधी को टारगेट किया और कहा कि राहुल जी और उनके खानदान ने कभी अंबेडकर साहब का सम्मान नहीं किया। नेहरू जी ने सबसे ज्यादा किसी का तिरस्कार किया तो डॉक्टर अंबेडकर का किया था। वह पार्लियामेंट में ना आए उनको हारने को लेकर वे सभा लेने खुद गए। मतदान हो गया वह जीत जाते लेकिन मतगणना में गड़बड़ी की गई। बाबा साहब अंबेडकर ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। उस वक्त 75 हजार वोट कांग्रेस की सरकार ने इनवेलिड कर दिए। अंबेडकर साहब का सम्मान पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कभी नहीं किया। इसलिए राहुल गांधी डॉक्टर अंबेडकर साहब के प्रति जो कृत्रिकता व्यक्त करने जा रहे हैं उन्हें तो कान पड़कर बाबा साहब के सामने उठक बैठक लगानी चाहिए। औक कहना चाहिए कि मेरे पूर्वजों ने जो गलती की है जो सम्मान आपको मिलना चाहिए था जो नहीं दिया इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। इसलिए उन्हें क्षमा यात्रा निकालना चाहिए। स्वच्छता रैंकिंग पर बोले- इंदौर फिर एक नंबर पर आएगा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने दावा किया है कि इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश में नंबर वन आएगा। इस बार मध्य प्रदेश भी नंबर वन आएगा। मध्य प्रदेश में सभी नगर पालिका, नगर निगम के अध्यक्षों और जितने भी अधिकारी हैं उनको निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार द्वारा तय किए गए स्वच्छता के जो मापदंड है, उसको पूरा करने का सभी प्रयास करें। पिछली बार मध्य प्रदेश सेकेंड नंबर पर था। इस बार हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश नंबर वन आएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 24 जनवरी को महेश्वर में होने जा रही कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि पूरे देश में एक शिव भक्त न्याय प्रिय महारानी के रूप में देवी अहिल्याबाई होल्कर की पहचान रही है। उनके जन्म के 300 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देवी अहिल्या की राजधानी महेश्वर थी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्णय लिया है कि इस बार देवी अहिल्याबाई जी को समर्पित कैबिनेट करेंगे। उसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे। जो देवी अहिल्या माता के सम्मान में होंगे। हमें गर्व है कि एक ऐसी मध्य प्रदेश की देवी अहिल्या माता ऐसी न्यायप्रिय महारानी रही जिन्होंने पूरे देश के अंदर जितने भी धार्मिक स्थल है, उन सब धार्मिक स्थलों पर कहीं ना कहीं मध्य प्रदेश की छाप छोड़ी है। इसलिए ऐसी महारानी के प्रति कृतज्ञता देने के लिए हम सब कैबिनेट के मंत्री महेश्वर में एकत्रित होंगे और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे और उनके सम्मान में मध्य प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। बीजेपी सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बीजेपी जब भी चुनाव लड़ती है सरकार बनाने के लिए लड़ती है। हमें विश्वास है कि हम दिल्ली में भी सरकार जरूर बनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े