Drishyamindia

मुरैना में डंपर और बाइक की टक्कर, युवक की मौत:NH-552 पर हुआ हादसा, पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी

मुरैना के जौरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-552 पर रविवार शाम एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मुकुंदा की पुलिया के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र रावत के रूप में हुई है। वह पोखर का पुरा अरोदा गांव का रहने वाला था। वह अपनी बाइक पर सवार होकर जौरा कस्बे से कैलारस की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र रावत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शुरू की जांच, ड्राइवर की तलाश जारी सूचना मिलते ही जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना जौरा प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि डंपर चालक मौके से भाग गया है उसको खोजा जा रहा है। प्रथम दृश्य गलती डंपर चालक की ही है। उसकी तालाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे 552 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े