अशोकनगर के मसीदपुर गांव के 22 वर्षीय युवक ने साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूरी की है। युवक ने 6 महीने में करीब 16 हजार किलोमीटर साइकिल चलाई। यात्रा पूरी कर युवक रविवार को वापस लौटा। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किया। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या गया था साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने वाले युवक का नाम तरुण पिता रघुराज सिंह रघुवंशी हैं। युवक ने बताया कि वह भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय पर अयोध्या गया था। वहां पर लगभग 20 दिन तक रुका था। वही से उसने साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा करने का लक्ष्य निर्धारित किया और 6 महीने पहले अपने घर से निकल गया था। रविवार को जैसे ही तरुण शाढ़ौरा पहुंचा, तो उनकी अगवानी और स्वागत के लिए सड़क पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। युवक के पहुंचते ही आतिशबाजी कर और जय श्री राम के जयकारे लगाकर उसका स्वागत किया गया। उसके बाद तरुण को साफा बांधा गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े हर्ष और गौरव की बात है कि कम उम्र के युवक ने साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी की है।