रतलाम में शुक्रवार रात डीआरएम ऑफिस के सामने लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी की वाइन शॉप पर अज्ञात युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया। मारपीट कर शराब की बोतल के साथ गुल्लक से रुपए लेकर भाग गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लूट की घटना शहर के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत दो बत्ती फ्री गंज चौराहे से डॉट की पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित शराब दुकान पर हुई। सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वाइन शॉप पर बैठे कर्मचारियों से जानकारी ली। 4 से 5 युवक दिख रहे सीसीटीवी में
दुकान में लगे सीसीटीवी में 4 से 5 युवा दिख रहे हैं। पहले तो वह दुकान के बाहर खड़े रहते हैं। अंदर से दुकान पर बैठा कर्मचारी कुछ बोलता है, तभी बाहर खड़े युवक दुकान का गेट खोलकर अंदर घुसते हैं। कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। उनके हाथों में पत्थर, डंडा और शराब की बोतल भी रहती हैं। उससे हमला कर मारपीट करते हैं। कर्मचारी जान बचा कर दुकान की अंदर की तरफ भागते हैं। बाद में सभी बदमाश वापस बाहर की तरफ आते हैं और एक युवक शराब दुकान के गुल्लक से रुपए लूट कर भाग जाते हैं। युवकों ने दुकान पर काम करने वाले पप्पू दुबे और शंकर जायसवाल के साथ मारपीट की है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। थाना स्टेशन रोड प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया युवकों की तलाश की जा रही है। तस्वीरों में समझिए पूरा घटनाक्रम…