Drishyamindia

राज्यमंत्री पंवार और सांसद ने नितिन गडकरी से मुलाकात की:ब्यावरा में ओवरब्रिज, ट्रॉमा सेंटर और 37 किमी सड़क निर्माण को मंजूरी

Advertisement

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं विधायक नारायण सिंह पंवार और सांसद रोडमल नागर ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण मांगें रखी। जिसके बाद राजगढ़ के ब्यावरा में जल्द ही विकास की नए काम होने की उम्मीद है। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 (ग्वालियर-ब्यावरा-भोपाल-बैतूल) के तहत ब्यावरा-गुना मार्ग स्थित ग्राम अरन्या-खानपुरा और ब्यावरा-भोपाल मार्ग स्थित ग्राम गादिया-चारपुरा खंड पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही ब्यावरा के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना का मुद्दा भी उठाया गया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अधिकारियों को इन कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं की भयावहता बनी चर्चा का केंद्र मंत्री पंवार ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि ब्यावरा शहर और आसपास के इलाकों में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अस साल अब तक 516 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 184 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2023 में 809 हादसे हुए थे, जिसमें 229 व्यक्तियों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे गांवों में ओवरब्रिज न होने से हादसों की संख्या बढ़ी है। हाईवे के दोनों ओर ग्रामीण बसाहट है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है। सड़क निर्माण से जुड़े अन्य कार्यों को भी मिली मंजूरी केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से ग्राम बांकपुरा, अमरगढ़, नेवली, नापानेरा, बिसोनिया, गिंदौरहाट और सलेहपुर से मलावर तक 37 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की मांग को स्वीकृत किया गया। इस परियोजना से इन इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बल मिलेगा। सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद मंत्री पंवार ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी बल्कि सड़क हादसों की समस्या को भी कम करेंगी। सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना से गंभीर घायलों को तत्काल इलाज मिलेगा और कई जिंदगी बचाई जा सकेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े