Drishyamindia

रीवा में नजरबंद भाजपा विधायक पुलिस से झड़प कर भागे:मऊगंज में समर्थकों के साथ अतिक्रमण गिराने पहुंचे; दोबारा हिरासत में लिया

Advertisement

रीवा में करीब 48 घंटे से नजरबंद मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार रात को पुलिस से झड़प कर भाग गए। वे समर्थकों के साथ सीधे देवरा के महादेवन मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे। यहां पुलिस ने उन्हें दोबारा हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि विधायक को गुरुवार दोपहर में ही जमानत मिल गई थी। लेकिन पुलिस को इस बात का संदेह था कि उनके बाहर निकलते ही दोबारा विवाद की स्थिति बन सकती है। इसलिए पुलिस उन्हें रिहा नहीं कर रही थी। उन्हें रीवा के पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन में रखा गया था। पुलिस ने रोका, लेकिन नहीं रुके विधायक
एसडीएम कमलेश पुरी ने जैसे ही कहा कि विधायक 15 दिन तक महादेवन मंदिर और देवरा गांव न जाएं। उन्हें निर्देशित किया जाता है। इतना सुनते ही विधायक कुर्सी से उठ खड़े हुए और समर्थकों से कहा चलो देवरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए। विधायक ने धक्का मारकर गेट खुलवाया
विधायक ने कहा कि जब पुलिस कह रही है कि मैं मुक्त हो गया हूं तो मुझे आखिर क्यों रोका जा रहा है? इस दौरान पुलिस के जवान गेट बंद कर खड़े हो गए। विधायक ने धक्का मारकर गेट खुलवाया। पुलिस ने उनसे पूछा कि आप कहां जा रहे हैं, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं स्वतंत्र हूं, इसलिए जहां मर्जी होगी, वहां जाऊंगा। जाते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि मैं मुक्त होकर सीधा महादेवन मंदिर जा रहा हूं, जहां पहुंचकर मैं अतिक्रमण को गिराने का काम करूंगा। पिछली बार जो काम अधूरा रह गया, उस काम को हर हाल में पूरा करके रहूंगा। विधायक को नईगढ़ी रेस्ट हाउस लाया
रीवा के सामुदायिक भवन से रात करीब 8 बजे मऊंगज विधायक प्रदीप पटेल समर्थकों के साथ महादेवन शिव मंदिर पहुंच गए। मंदिर के आसपास बैरेकेडिंग की गई थी। जिसके कारण विधायक मंदिर तक नहीं पहुंच पाए। यहां से पुलिस रात 9.30 बजे उन्हें वज्र वाहन में बैठाकर नई गढ़ी रेस्ट हाउस ले आई। रेस्ट हाउस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 3 महीने में कार्रवाई का दिया था आश्वासन
भाजपा विधायक पटेल ने कहा कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए तीन महीने पहले आश्वासन दिया था। नहीं हटाने पर हिंदू समाज पत्र लिखकर धरने पर बैठे। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की। आमरण अनशन में बैठे उसके बाद भी नहीं हटाए। इसलिए मुझे अभी अज्ञातवास में पहले रीवा में रखा था। अब मैं यहां आया हूं। मैंने बोला था कि मैं मेरे को छोड़ोगे तो मैं आऊंगा कहाँ? अतिक्रमण हटाने के लिए मैं फिर आया हूं अपने वादे पर मैं वापस आया हूं। वहां पर धारा 163 लगे होने के कारण मुझे फिर से गिरफ्तार किया गया है। मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा विवाद
दरअसल, देवरा गांव के महादेवन मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां मुस्लिम समुदाय और दलित परिवारों के करीब 70 से 75 घर हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों का का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी मकान हैं। उनकी ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की गई है। विधायक प्रदीप पटेल सोमवार को जेसीबी लेकर महादेवन मंदिर के पास मौजूद दो एकड़ की विवादित जमीन पर पहुंच गए थे। दोनों तरफ से पथराव हुआ था। जिसके बाद विधायक और उनके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया गया था। विधायक को हिरासत में लेने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रीवा के पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में रखा गया था। सोमवार को हुए विवाद की 8 तस्वीरें यह खबर भी पढ़ें अतिक्रमण विवाद में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल नजरबंद रीवा के मऊगंज में मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बवाल हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार शाम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच गए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े